top header advertisement
Home - जरा हटके << पीएम मोदी ने की अनोखे ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट की शुरूआत, करना होगा ये...

पीएम मोदी ने की अनोखे ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट की शुरूआत, करना होगा ये...



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 52वीं बार 'मन की बात' कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक अनूठे ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में बताया।

पीएम ने कहा, इस अनोखे कॉन्टेस्ट में 50 लाख से अधिक शौचालयों ने हिस्सा लिया है। आपको कश्मीर से कन्याकुमारी कच्छ से कामरूप तक की “स्वच्छ सुन्दर शौचालय” की ढ़ेर सारी फोटो सोशल मीडिया पर भी देखने को मिल जाएंगी।

प्रधानमंत्री ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बताया कि पांच लाख पचास हज़ार से अधिक गांवों ने और 600 जिलों ने स्वयं को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है एवं करीब नौ करोड़ परिवारों को शौचालय की सुविधा उपलब्ध करायी गई है।

उन्होंने आगे कहा, मैं सभी सरपंचों और ग्राम प्रधानों से अपनी पंचायत में इस अभियान का नेतृत्व करने का आह्वान करता हूं। अपने “स्वच्छ सुन्दर शौचालय” की फोटो को #MylzzatGhar के साथ सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें।

क्या है इज्जत घर योजना
दरअसल, मोदी सरकार शौचालयों का नाम बदलकर इज्जत घर रखना चाहती है। इस बाबत केंद्र सरकार ने 2017 में सभी राज्य सरकारों को पत्र भी लिखा है। वहीं अन्य भाषाई विविधता वाले क्षेत्रों में इसी के बराबर सम्मानित नाम रखा जा सकता है। अब इस योजना पर आगे बढ़ते हुए लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे अपन शौचालयों को पूर्ण स्वच्छ रखें और उसे सुंदर भी बनाए। इसकी तस्वीरें मंगाई जा रही है और विजेता को पुरस्कार दिया जाएगा।

Leave a reply