धन, पद और ज्ञान हर कोई पचा नहीं सकता- साध्वी मीरा दीदी
उज्जैन। धन, पद और ज्ञान को हर कोई पचा नही सकता। जो यह सब होते हुए भी घमंड नहीं करता, किसी को नीचा नहीं दिखाता, जरूरतमंद की मदद करता है उसके लिए यह तीनों वरदान है वरना यही अभिशाप बन जाते हैं। राजा दक्ष के पास यह सबकुछ था लेकिन पचा नही पाए और शिवजी का अपमान कर बैठे। फलस्वरूप शिवजी ने शीश काट दिया और दया आई तो बकरे का शीश लगा दिया।
sshrउक्त बात तराना रोड़ स्थित ग्राम गुनाई खालसा में समस्त ग्रामवासियों द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीराम कथा में कथावाचक साध्वी मीरा दीदी ने कही। ग्राम गुनाई खालसा में 12 जनवरी से प्रारंभ हुई श्री राम कथा की पूर्णाहुति 20 जनवरी को होगी। प्रतिदिन यहां दोपहर 12 से 3 बजे तक श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है। रविवार को कथा में भगवान शिव विवाह की कथा सुनाई।