top header advertisement
Home - धर्म << नए साल में पाना चाहते है गुडलक, तो भूलकर भी न करें ये काम

नए साल में पाना चाहते है गुडलक, तो भूलकर भी न करें ये काम



हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां कुछ भी निश्चित नहीं है. शायद यही वजह है कि हम किस्मत में भी यकीन करते हैं. नए साल में गुड लक लाने के लिए दुनिया भर में कई उपाय किए जाते हैं. अगर आप भी कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं तो जानिए गुडलक के ये आसान से उपाय.

अगर आप नए साल की शुरुआत में दुखी हैं तो भी रोइए नहीं. इससे पूरे साल आपकी खुशहाली पर ग्रहण लग सकता है. शुरुआत सकारात्मक रहेगी तो आप साल भर पॉजिटिवटी से भरे रहेंगे. घर में अंधेरा ना रखें बल्कि घर में रोशनी करें.

नए साल पर एक बात का खास ख्याल रखें कि कोई भी चीज टूटे नहीं. इससे बैड लक आता है. इस दिन काले रंग के वस्त्रों से परहेज करें.

नए साल में आपके घर की आलमारियां खाली नहीं होनी चाहिए. वॉलेट या पर्स में भी जरूर कैश रखना चाहिए. इससे साल भर अभावग्रस्तता नहीं रहेगी.

अपने सारे बिल 1 जनवरी से पहले भर दें. कोशिश करें कि नए साल में किसी भी तरह का कर्ज ना रहे.

नए साल की रात में जो शख्स भी आपके घर में प्रवेश करेगा, उसका आपकी जिंदगी पर प्रभाव अगले साल रहेगा. इसलिए अपने घर में नए साल पर लोगों को बुलाने से पहले थोड़ा सोच-समझ लें. नकारात्मक सोच रखने वालों से दूर रहें.

इसके अलावा नए साल में किसी को कर्ज या उधार भी ना दें, नहीं तो साल भर आपके हाथ से पैसा बाहर जाता रहेगा. घर के अन्य कीमती सामानों पर भी यही बात लागू होती है.

नए साल पर कैंची और धारदार चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे संपन्नता में कमी आती है. नए साल पर इन चीजों को खरीदकर घर ना लाएं.

नए साल पर घर का कोई सामान बाहर ना फेंके. साफ-सफाई पहले करके नए साल से पहले ही सारी कूड़ा बाहर फेंक दें. नए साल पर साफ-सफाई ना करें. नए साल से पहले घर के हर कोने में जाला साफ कर लें.

ऐसी मान्यता है कि नए साल पर चिकन खाने से गरीबी आती है. आइए जानते हैं कि नए साल पर क्या करने से गुड लक आएगा-

नए साल पर दाल का सूप पीना या 12 अंगूर खाना गुडलक लाने वाला माना जाता है.
नए साल पर अपने कामकाज से संबंधित चीजें जरूर करें. इसके लिए आपको ऑफिस में होना जरूरी नहीं है.
नए साल पर लाल रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.
नए साल की मध्यरात्रि को घर के दरवाजे खुले रखने चाहिए जिससे खुशियों का आगमन हो.
नए साल में डांस करने से प्रेम और संपन्नता में वृद्धि होती है.

Leave a reply