top header advertisement
Home - धर्म << भगवान भी भक्ति के भूखे- साध्वी मीरा दीदी

भगवान भी भक्ति के भूखे- साध्वी मीरा दीदी


 
उज्जैन। संसार रूपी सागर को एक फलांग में पार कर देने वाले भगवान प्रेम रूपी सागर को पार नहीं कर पाते, भक्त की भक्ति में भगवान भी डूबने को आतुर रहते हैं। भगवान भी भक्ति के भूखे हैं। 
उक्त बात मालनवासा बायपास रोड़ पर चल रही संगीतमय श्रीराम कथा में कथा वाचक साध्वी मीरा दीदी अयोध्यावासी ने केवट प्रसंग सुनाते हुए कही। बुधवार को कथा में भगवान श्रीराम को वनवास की कथा सुनाई। कथा समापन पर विधायक डॉ. मोहन यादव, बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक महेश आंजना, विहिप जिलाध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, महेश तिवारी आदि ने आरती की। कुमार जवासिया, शक्करवासा, मालनवासा, गोयला, सिकन्दरी, ढेंढिया, गोठड़ा, जमालपुरा, नानाखेड़ा, दुदर्शी, लालपुर, कुंवारिया, हामुखेड़ी, हरियाखेडी, मेंडिया सहित समस्त ग्रामवासी व नगरवासियों के सहयोग से आयोजित श्रीराम कथा का आयोजन 30 दिसंबर तक होगा। 30 दिसंबर को महाआरती एवं महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक कथा का अयोजन हो रहा है।

Leave a reply