जम्मू-कश्मीर : सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 6 आतंकियों की मौत
पुलवामा। जम्मू-कश्मीर के अवंतिपुरा में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 6 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। अब तक किसी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है और मुठभेड़ जारी है।
प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के अवंतिपुरा के त्राल में यह मुठभेड़ हुई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकियों के होने की सूचना पर सर्च अभियान चलाया था और इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।
आतंकियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सुरक्षाबलों ने एक घर में छिपे आतंकियों में से 6 को मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी जाकीर मुसा के अंसारी अल गजवत हिंद के बताए जा रहे हैं। इनमें से एक जाकीर मूसा का डिप्टी चीफ भी है।