top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << सोहराबुद्दीन केस में आज 13 साल बाद आयेगा कोर्ट का फैसला

सोहराबुद्दीन केस में आज 13 साल बाद आयेगा कोर्ट का फैसला



 बहुचर्चित सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर केस में आज फैसला आना है. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत करीब 13 साल बाद इस मामले में अपना फैसला सुनाएगी. बीते 5 दिसंबर को इस मामले की सुनवाई खत्म हो गई थी. इस एनकाउंटर के कारण भारतीय राजनीति में काफी भूचाल आ गया था. इस मामले में कुल 37 लोगों को आरोपी बनाया गया था, जबकि साल 2014 में 16 लोगों को कोर्ट ने बरी किया था.

करीब 13 साल पुराने इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी. इस मामले में बीते 5 दिसंबर को ही सुनवाई पूरी हो गई थी. सीबीआई के जज एस. जे. शर्मा इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे. 2005-06 के दौरान हुए इस एनकाउंटर में इस कथित गैंगस्टर सोहराबुद्दीन और तुलसीराम प्रजापति के मारे जाने से राजनीति काफी गर्मा गई थी.

Leave a reply