top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << योगी के पक्ष में बोले शंकराचार्य कहाः योगी ने नहीं कहा हनुमान को दलित

योगी के पक्ष में बोले शंकराचार्य कहाः योगी ने नहीं कहा हनुमान को दलित


उज्जैन। महाकाल दर्शन करने आए सनातन ज्ञान पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम जी महाराज ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने केदारनाथ फिल्म का कड़े रूप  से विरोध किया गौरतलब है कि  जब वह पिछले बार उज्जैन आए थे तब उन्होंने  कहा था कि यदि बीजेपी  शिवराज सिंह चैहान  के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी  तो हारना  निश्चित है।विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सरगर्मियां अभी जा रही है चुनाव  हो जाने के बाद बीजेपी ने  क्या गलतियां की  और कांग्रेस ने क्या अच्छा किया इस पर हर तरफ चर्चा चल रही हैं। उज्जैन आए सनातन ज्ञान पीठाधीश्वर श्रीमद् जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम जी महाराज ने मीडिया से चर्चा की तो उन्होंने ने भी बीजेपी की गलतिया  बताई। उन्होंने केदारनाथ फिल्म पर  भी अपने विचार रखें और कहा कि फिल्म में भगवान का प्रस्तुतीकरण गलत किया गया है जोकि निंदनीय है पिक्चरों में इस तरह के प्रिटेंशन से धर्म को हानि पहुंचती है और जरूरी है कि सरकार इस पर ध्यान दें और रोक लगाएं। वहीं उन्होंने यूपी सीएम योगी द्वारा हनुमान आदिवासी  बताए जाने वाले भाषण पर भी अपनी बात कही और कहा कि भगवान को लेकर राजनीति करना सही नहीं है। योगी ने जो कहा वह मैंने सुना पर उन्होंने कहीं भी हनुमान जी को दलित शब्द का प्रयोग करके नहीं बुलाया लेकिन कुछ पार्टियां अपने राजनीतिक फायदे के लिए भगवान को भी नहीं छोड़ते।

Leave a reply