top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << मालदीव के राष्ट्रपति तीन दिन की यात्रा पर आज भारत आएंगे

मालदीव के राष्ट्रपति तीन दिन की यात्रा पर आज भारत आएंगे


मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह रविवार को भारत आएंगे। तीन दिनी यात्रा के दौरान वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर बात करेंगे। बता दें कि सितंबर में हुए चुनाव में सोलिह ने अब्दुल्ला यामीन को पराजित कर दिया था। मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह रविवार को भारत आएंगे। तीन दिनी यात्रा में वह सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।

सोलिह अपनी यात्रा के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से भी मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी उनसे मुलाकात करेंगी। मालदीव लौटने से पहले राष्ट्रपति सोलिह मंगलवार को ताजमहल देखने आगरा जाएंगे।


बता दें कि नवंबर में सोलिह के शपथ ग्रहण में शामिल होने मालदीव गए पीएम मोदी ने मालदीव के साथ मिलकर काम करने की उम्मीद जताई थी। उन्होंने दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंधों और दोस्ती के नवीनीकरण पर विशेष जोर दिया था। बता दें कि तत्कालीन राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन द्वारा पांच फरवरी को देश में आपातकाल लागू करने के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे।

Leave a reply