top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पुलवामा में सुरक्षाबालों ने मार गिराये 3 आतंकी, 1 जवान शहीद

पुलवामा में सुरक्षाबालों ने मार गिराये 3 आतंकी, 1 जवान शहीद



जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. हालांकि, अभी तीनों आतंकियों के शव नहीं बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने हिज्बुल के आतंकी जहूर ठोकर को भी ढेर कर दिया है. साथ ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

इस एनकाउंटर के दौरान एक जवान की शहादत भी हुई है. जबकि दो जवान जख्मी हुए हैं. इसके अलावा एनकाउंटर के दौरान एक स्थानीय युवा को भी गोली लगी है, जिसके बाद हंगामा हो गया.

शनिवार सुबह पुलवामा जिले के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मौजूद होने की सूचना के आधार पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (CASO) शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर समेत तीन आतंकियों को मार गिराया है.

जहूर ठोकर 173 टेरीटोरियल आर्मी का सदस्य था और 2016 में सर्विस रायफल के साथ भागकर आतंकी बना था. फिलहाल, तीनों आतंकियों का शव नहीं बरामद हुआ है. सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

गौरतलब है कि घाटी में सुरक्षाबलों के जवान लगातार आतंक विरोधी अभियान छेड़े हुए हैं. पिछले हफ्ते सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए गए थे. इस साल कश्मीर में करीब 235 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें ज्यादातर आतंकी स्थानीय हैं. 

Leave a reply