जम्मू-कश्मीर : पुलिस दल पर आतंकियों का हमला, 3 पुलिसकर्मी शहीद
शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में पुलिस दल पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 3 पुलिकर्मियों के मारे जाने की सूचना है। हमले के बाद इलाके को घेरकर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के जेनपोरा शोपियां में आतंकियों ने अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा के लिए बनी एक पुलिस चौकी पर हमला किया। हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है।
हमले के बाद आतंकी पुलिसकर्मियों के हथियार भी लूट ले गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।