RBI गर्वनर उर्जित पटेल ने दिया पद से इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर ऊर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पटेल के इस्तीफे को लेकर सरकार की तरफ से अभी तक किसी तरह की आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। पटेल ने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों से यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, आरबीआई में काम करना मेरे लिए गर्व की बात है।
गौरतलब है कि आरबीआई की स्वायत्ता और उसके रिजर्व को सरकार को ट्रांसफर किए जाने समेत अन्य अहम मुद्दों पर सरकार के साथ टकराव चल रहा था। पटेल हाल ही में वित्तीय मामलों पर गठित संसदीय समिति के समक्ष भी पेश हुए थे, जहां उन्होंने नोटबंदी के फैसले पर सावधानी पूर्वक जवाब दिया था।
नोटबंदी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इससे अर्थव्यवस्था पर 'क्षणिक' प्रभाव पड़ा। हालांकि उन्होंने आरबीआई एक्ट की धारा 7 को बहाल किए जाने, एनपीए और केंद्रीय बैंक की स्वायत्ता के साथ अन्य विवादित मुद्दों को लेकर स्पष्ट जवाब नहीं दिया।