भारतीय नौसेना ने सोमालिया के तट से हथियार और गोला-बारूद जब्त किए
नई दिल्ली अदन की खाड़ी में तैनात भारतीय नौसेना के जहाज को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार को समुद्री डाकुओं को पकड़ने के लिए यहां मौजूद जहाज के कमांडर ने ऑपरेशन चलाकर सोमालिया के तट से हथियार और गोला-बारूद जब्त कर लिया। यह जानकारी शनिवार को नौसेना अधिकारियों ने दी।
बता दें कि इसी तरीके का एक ऑपरेशन इसी जहाज ने पिछले महीने भी चलाया था। शुक्रवार को आइएनएस सुनयना द्वारा चलाए गए इस अभियान में एक नौका से उच्च क्षमता वाली चार एके.47 राइफल, एक लाइट मशीनगन के साथ ही इन हथियारों के गोला बारूद बरामद किए गए।
अधिकारी ने बताया कि नौसेना के जहाज को सोमालिया के तट से 25 नॉटिकल मील और सोकोत्रा द्वीप के पास एक मछली पकड़ने वाली संदिग्ध नौका का पता चला था जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। नौका से हथियार और गोला-बारूद जब्त करने के बाद उसकी अच्छी तरह से तलाशी ली गई और फिर नौका को जाने दिया गया।
नौसेना अधिकारी ने बताया कि समुद्री डाकू इन हथियारों का उपयोग नहीं कर सकें, इसलिए यह बरामदगी की गई है।