ईशा अंबानी-आनंद पीरामल की प्री-वेडिंग आज, मेहमान करेंगे रैम्प वॉक
उदयपुर. अंबानी-पीरामल परिवार ने ईशा-आनंद प्री वेडिंग सेरेमनी के आयोजन की शुरुआत दिव्यांग बच्चों के बीच पहुंच कर की। शुक्रवार को दोनों परिवार के सदस्य उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान पहुंचे तथा वहां दिव्यांगों से मिले, उनसे बातें की और खाना खिलाया। वर-वधु ईशा और आनंद पीरामल ने खाना परोसा। प्री वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा मेहमानों को रैंप वॉक करवाएंगे, वहीं अरिजीत सिंह अपने हिट गानों से मनोरंजन करेंगे।
हर 16 मिनट में उतर रही 1 फ्लाइट
उद्योगपति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की दो दिवसीय प्री-वेडिंग सेरेमनी शनिवार को शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से मेहमान उदयपुर आ रहे हैं। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह से देर रात तक करीब 90 फ्लाइट्स पहुंचीं। इनमें से 50 चार्टर्ड और 40 नियमित फ्लाइट्स थीं। यानी हर 16 मिनट में एक फ्लाइट आई। शनिवार और रविवार को भी मेहमानों के आने का सिलसिला जारी रहेगा।
देश-विदेश के सेलिब्रिटीज का मेला
दो दिवसीय भव्य समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार देर रात तक देश-विदेश के मेहमानों व सेलिब्रिटीज का मेला लगा रहा। इसमें बॉलीवुड सेलिब्रिटी, बिजनेसमैन, समाजसेवी व राजनीतिक हस्तियों के साथ इंटरनेशनल डांस क्रू और फोटो व वीडियोग्राफर्स डबोक एयरपोर्ट पर उतरे। सेरेमनी में प्लेबैक सिंगर अरिजित सिंह प्रस्तुति देंगे। हाॅलीवुड सिंगर बेयांसे नोल्स और प्रियंका चोपड़ा के भी परफॉर्म करने की उम्मीद है। उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह 6 बजे की फ्लाइट के साथ ही चार्टर्ड प्लेन से मेहमानों का आना शुरू हो गया था। इसके बाद दिनभर यहां चार्टर्ड प्लेन आसमान पर मंडराते रहे और नेशनल-इंटरनेशनल मेहमानों का वेलकम किया गया।
दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी शुक्रवार शाम नारायण सेवा संस्थान पहुंचे। करीब एक घंटे बाद 6 बजे मुकेश-नीता अंबानी, दुल्हन ईशा, पीरामल परिवार से अजय-स्वाति पीरामल व दूल्हा आनंद भी पहुंचे। इस दौरान मुकेश अंबानी बार-बार हाथ जोड़ते नजर आए। वहीं नीता अंबानी ने कहा, यहां आकर सूकुन मिला। महाराष्ट्र की दिव्यांग जया ने चार घंटे की मेहनत से भगवान श्रीनाथजी और धीरूभाई अंबानी की रंगोली तैयार की। अंबानी परिवार ने भावुकता से उसका आभार जताया। संस्थान के गार्डन में बैठे 200 से ज्यादा बच्चों खाना खिलाया गया। दुल्हन ईशा और दूल्हे आनंद ने बच्चों को मोतीचूर के लड्डू परोसे।
मेहमानों की सहूलियत के लिए गेस्ट मैनेजमेंट एप
एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में हॉस्पिटेलिटी मैंबर्स लगाए गए हैं, जो गेस्ट को अटेंड कर रहे हैं। साथ ही एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी के लिए प्राइवेट गार्ड लगाए गए हैं। वहीं शादी कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गेस्ट मैनेजमेंट एप भी बनाया गया है। ड्राइवर्स को इस एप के साथ विशेष फोन दिए गए हैं, जिसमें ट्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है।
दूल्हा-दुल्हन के विदेशी दोस्त जमाएंगे रंग
ऐसा नहीं है, कि सिर्फ हॉलीवुड व बॉलीवुड की हस्तियां ही प्री वेडिंग को कलरफुल बनाएंगी, बल्कि ईशा और उनके भाई अनंत व आकाश के साथ ईशा के मंगेतर आनंद के विदेशी दोस्त भी महफिल में रंग जमाएंगे। इसके लिए उनके दुनियाभर से विदेशी दोस्त शुक्रवार को आए तो कुछ शनिवार को भी आएंगे। इनमें से ज्यादातर दोस्त चार्टर्ड प्लेन से इंडिया आए, जो उदयपुर के एयरपोर्ट पर लैंड हुए। इसमें दोनों परिवारों के बच्चों की संख्या ढाई सौ से ज्यादा है।
राजनेता और कॉरपोरेट कंपनियों के बड़े अधिकारी भी जश्न में शामिल होने आए।
करण जौहर होस्ट कर सकते हैं प्रोग्राम
शनिवार को होने वाले संगीत समारोह में अरिजीत सिंह परफॉर्म करेंगे, वहीं सूत्रों के अनुसार म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान भी स्टेज पर मौजूद रहेंगे। संगीत समारोह को करण जौहर के होस्ट करने की उम्मीद है। इस दौरान ईशा और उनके मंगेतर आनंद पीरामल की डांस परफॉर्मेंस भी होगी। इतना ही नहीं, ईशा और आनंद का परिवार दोस्ताना, धूम-3 और टाइगर जिंदा है फिल्मों के गानों पर डांस करेगा। इसकी कोरियोग्राफी वैभवी मर्चेंट ने की है। म्यूजिकल नाइट के दौरान ही फैशन शो का भी कार्यक्रम है। इसे लुबना एडम्स निर्देशित करेंगी। फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी भी अपनी टीम के साथ शनिवार सुबह उदयपुर पहुंचेंगे।
बेयोंसे नोल्स कर सकती हैं परफॉर्म
हॉलीवुड सिंगर बेयोंसे नोल्स का ग्रुप भी उदयपुर पहुंचा। प्री-वेडिंग सेरेमनी में बेयोंसे परफॉर्म कर सकती हैं। सेरेमनी में शिरकत करने लिए 1800 मेहमानाें को बुलाया गया है। इनमें से 1500 मेहमान चार्टर्ड प्लेन से आ रहे हैं। बाकी सामान्य विमान सेवाओं से। मेहमानों को उदयपुर पहुंचाने के लिए एक निजी कंपनी के 92 चार्टर्ड प्लेन हायर किए गए हैं।
उद्धव ठाकरे सपरिवार पहुंचे
आयाेजन में शामिल होने के लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सपरिवार पहुंच चुके हैं। अमेरिका से हिलेरी क्लिंटन, वेदांंता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल, सलमान खान, करण जौहर, अक्षय कुमार, अनिल कपूर, अरिजीत सिंह, वरुण धवन शनिवार को पहुंचेंगे। रविवार के आयोजन में शामिल होने के लिए उद्योगपति रतन टाटा, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला और अमिताभ बच्चन भी पहुंचेंगे। मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है।
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी समारोह में शामिल होंगे।
सेलिब्रेशन में ये भी होगा खास
सेलिब्रिटी शेफ रितु डालमिया की देखरेख में बनेंगी डिशेज
लंच-डिनर में हाेगी 400 डिशेज और ब्रेकफास्ट में 200 आइटम्स
मेहमानों के लिए रहेगा मनीष मल्होत्रा का सेलोन
होटलों में डेकोरेशन में होगा रंग बिरंगे ट्यूलिप का उपयोग
हर होटल के मुख्यद्वार पर होगी दीपों से सजावट
मेहमानों के लिए होटल में होगा पपेट शो