top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आतंकवादी बनने घर से भागे पांच छात्र, पुलिस ने काउंसलिंग कर किया घरवालों के हवाले

आतंकवादी बनने घर से भागे पांच छात्र, पुलिस ने काउंसलिंग कर किया घरवालों के हवाले



श्रीनगर। आतंकियों की जमात में शामिल होने गए बटमालू के पांच छात्रों को पुलिस ने समय रहते दक्षिण कश्मीर के कुलगाम से पकड़ लिया। सोमवार को पांचों को काउंसिलिंग के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इन लड़कों से आतंकी हिंसा की तरफ झुकाव के कारणों, सोशल मीडिया के प्रभाव और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि सभी लड़के दसवीं कक्षा के छात्र हैं।

पांच में से दो छात्रों की उम्र 18 साल, दो की 17 साल और एक की उम्र 16 साल है। 30 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकले पांचों छात्र जब शाम को घर नहीं लौटे, तो उनके अभिभावक पुलिस स्टेशन पहुंच गए।

Leave a reply