हथियारबंद भीड़ ने किया थाने पर हमला, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की भीड़ ने की हत्या ?
यूपी के बुलंदशहर में कथित गोकशी को आधार बनाकर की गई हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या कर दी गई. उत्तेजित हथियारबंद भीड़ ने न सिर्फ पुलिस चौकी में तांडव मचाते हुए वाहनों को आग के हवाले किया, बल्कि घायल हुए इंस्पेक्टर को जान बचाने का कोई मौका तक नहीं दिया. यहां तक कि जब सुबोध कुमार के ड्राइवर ने उन्हें पुलिस वैन से अस्पताल ले जाने का प्रयास किया तो वैन को ही तहस नहस कर दिया गया.
ये घटना स्याना थाना क्षेत्र के मऊ गांव से शुरू हुई थी, जब सोमवार सुबह करीब 11 बजे गांव के भूतपूर्व प्रधान ने अपने खेत में कुछ मवेशियों के काटे जाने की शिकायत की. इस शिकायत पर स्याना थाने के इंस्पेक्टर सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
पुलिस के मुताबिक, इस दौरान लोग शांत हो गए और थाने में एफआईआर लिखने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार और बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने बताया कि इसके थोड़ी देर बाद आसपास के तीन गांव से करीब 400 की संख्या में लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में अवशेष भरकर चिंगरावठी पुलिस चौकी के बाहर पहुंच गए.
जमकर पत्थरबाजी
पुलिस चौकी के बाहर जब भीड़ ने स्याना रोड जाम कर दिया तो इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के नेतृत्व में उग्र लोगों को समझाने की कोशिश की गई. लेकिन जल्द ही हालात बेकाबू हो गए और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. भीड़ ने पुलिस को निशाना बनाया, जमकर पत्थरबाजी की गई. हमले में घायल एक पुलिसकर्मी ने आजतक को बताया कि भीड़ ने चारों तरफ से पुलिस पर अटैक किया सबको तितर-बितर कर दिया. बताया जा रहा है कि इसी दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को गोली लग गई.
जान बचाने के लिए खेत की तरफ भागे सुबोध
बुलंदशहर के जिलाधिकारी अनुज झा ने आजतक से खास बातचीत में कई चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने बताया, 'भीड़ हथियार के साथ चौकी के बाहर पहुंची थी. उनके पास धारदार हथियार और लाठी-डंडे भी थे.'
उन्होंने बताया कि जाम खुलवाने को लेकर संघर्ष हो गया और पत्थरबाजी व आगजनी के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध कुमार भी घायल हो गए. अनुज झा के मुताबिक, 'यहां घायल होने के बाद वह नजदीकी खेत में ऊंचे मेढ़ के पीछे चले गए. जब सुबोध के ड्राइवर ने उन्हें इस हालत में देखा तो वह गाड़ी लेकर पहुंचे और सुबोध कुमार को उठाकर गाड़ी में बैठाया.'
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जब गाड़ी में सुबोध कुमार को ले जाया गया, तो ग्रामीण वहां भी आ गए और पथराव कर दिया. डीएम अनुज झा ने बताया कि जब गाड़ी को निशाना बनाया गया तो बाद में कुछ और पुलिसबल वहां पहुंचा और सुबोध कुमार को दूसरी गाड़ी में लेकर अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस वैन में लगाई आग
जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि जब सुबोध कुमार को पुलिस अस्पताल ले गई तो बाद में वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस वैन में भी आग लगा दी.
क्या यह घटना सुनियोजित थी, इस सवाल पर डीएम अनुज झा ने बताया कि यह जांच का विषय है. लेकिन उन्होंने यह बताया कि जो लोग रोड जाम करने पहुंचे थे उनके पास हथियार थे. अनुज झा के मुताबिक, 'भीड़ के पास धारदार हथियार भी थे. उन्होंने हमला किया है, ये भी सच है. इंस्पेक्टर को भी एक गोली लगी है, जिससे ये निश्चित होता है कि गोली चली है. इंस्पेक्टर के बाईं आंख की तरफ गोली का जख्म है. सर्विस रिवॉल्वर छीनकर हमला किया गया है या नहीं, ये अभी जांच का विषय है.'
बहरहाल, घटना की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. साथ ही न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. ऐसे में अब जांच रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या किसी साजिश के तहत इस घटना को हिंसक रूप दिया गया और पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की हत्या की गई.