फीफा अध्यक्ष ने पीएम मोदी को भेंट की उनके नाम वाली जर्सी, मोदी जी ने कहा 'शुक्रिया'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने वहां दुनियाभर के बड़े-बड़े नेताओं से मुलाकात की।समिट के दौरान मोदी फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो से भी मिले। इंफैनटिनो ने उन्हें नीले रंग की फुटबॉल जर्सी तोहफे में दी, जिसके पीछे की तरफ जी 20 और मोदी लिखा था।
मोदी ने इंफैनटिनो के साथ अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर डाली। उन्होंने लिखा, "अर्जेंटीना आने पर फुटबॉल के बारे में नहीं सोचना तो असंभव है। अर्जेंटीना के फुटबॉलर्स भारत में काफी लोकप्रिय हैं। जर्सी गिफ्ट करने के लिए फीफा अध्यक्ष जियानी इंफैनटिनो का शुक्रिया।"
मोदी ने कहा- भारत में अर्जेंटीना टीम के लाखों प्रशंसक
योगा कार्यक्रम में मोदी ने बताया था कि भारतीय कैसे अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम को पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, "अगर अर्जेंटीना भारतीय फिलोसॉफी, कला, संगीत और नृत्य में रूचि रखता है, तो वहीं भारत में उसके फुटबॉल के लाखों प्रशंसक हैं। डिएगो मैराडोना का नाम कहावतों में इस्तेमाल किया जाता है।"