जम्मू के छात्रों के साथ एक शाम
दस अक्टूबर को जम्मू में था । इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मॉस कम्युनिकेशन के पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों से आज के मीडिया हालात पर गंभीर चर्चा का अवसर मिला। छात्रों की अपनी चिंताएं थीं । अपने भविष्य को लेकर। सवाल भी थे ।वे पत्रकारिता के सरोकारों को लेकर गंभीर थे ।जितना बन सका उतना संतुष्ट करने का प्रयास किया । मेरे साथ भारत में 25 साल से लगातार आतंक पीड़ित इलाक़ों में रिपोर्टिंग करने वाले साथी अश्विनी कुमार थे ।उन्होंने अपने बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रिपोर्टिंग के प्रसंग साझा किए । वरिष्ठ पत्रकार राहुल जलाली ने भी अपने अनुभव बाँटे ।
आई आई एम सी के डायरेक्टर जनरल के जी सुरेश ने छात्रों के हित में काफी बदलाव किए हैं ।उस परिश्रम के नतीजे भी दिख रहे हैं ।स्थानीय केंद्र के निर्देशक मनोहर खजूरिया भी इस दौरान उपस्थित थे । चित्र इसी अवसर के हैं ।