सालंगपुर गुजरात के प्रसिद्ध कष्टभंजन स्वरूप में सजे उज्जैन के वीर हनुमान - कार्तिक चौक मंदिर पर राज्यसभा सांसद, महामंडलेश्वरों ने की महाआरती
उज्जैन- हनुमान अष्टमी पर महाकाल वन के कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा में स्थित स्वयूं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान ने हनुमान अष्टमी पर सालंगपुर गुजरात के प्रसिद्ध श्री कष्टभंजन हनुमान के स्वरूप में सजकर दिव्य दर्शन देंगे। श्री वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया वीर हनुमान जी को 56 तरह के पकवानों, 11 प्रकार के फलों का महाभोग अर्पण किया गया। ढोल-ढामाकों के साथ महाआरती राज्यसभा सांसद उमेश नाथ जी महाराज, इंदौर के प्रसिद्ध गज शनि मंदिर के महामंडलेश्वर दादू महाराज एवं निर्मोही अखाड़ा दादूराम आश्रम उज्जैन के महामंडलेश्वर ज्ञानदास महाराज, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु आदि ने महाआरती की। पूजन पंडित मदन गुरु के आचार्यत्व में 11 पंडितों ने मंत्रोंच्चार कर संपन्न कराया।मंदिर में रंग-बिरंगी रोशनी व फूलों की सजावट देखते ही बन रही थी।