top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << छतरपुर का मेडिकल कॉलेज बनेगा सुपर स्पेशिलिटी सेन्टर : मुख्यमंत्री श्री चौहान

छतरपुर का मेडिकल कॉलेज बनेगा सुपर स्पेशिलिटी सेन्टर : मुख्यमंत्री श्री चौहान


मुख्यमंत्री द्वारा मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास और जिला अस्पताल का लोकार्पण 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि छतरपुर का मेडिकल कॉलेज सुपर स्पेशिलिटी सेन्टर के स्वरूप में बनाया जायेगा। छतरपुर शहर से 8 किलोमीटर की दूरी पर मेडिकल कॉलेज के लिये स्थान चिन्हित कर लिया गया है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर 300 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जायेगी। श्री चौहान ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करते हुए बताया कि यह कॉलेज सर्व-सुविधा सम्पन्न होगा। इसके बनने से बुंदेलखण्ड अंचल के आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।

श्री चौहान ने छतरपुर में जिला अस्पताल के नव-निर्मित 300 बिस्तरीय 5 मंजिला भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने 32 करोड़ 50 लाख रुपये लागत से निर्मित इस अस्पताल भवन का अवलोकन भी किया। उन्होंने छतरपुर में 80 लाख रुपये लागत के नव-निर्मित जिला शिक्षा कार्यालय का लोकार्पण और मॉडल कॉलेज भवन तथा सलैया हाई स्कूल भवन का भूमि-पूजन भी किया।

इस मौके पर केन्द्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश की महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ललिता यादव, विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह एवं श्रीमती रेखा यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह, आयुक्त स्वास्थ्य विभाग श्रीमती पल्लवी जैन, अन्य जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

बिजावर में 1.65 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने छतरपुर जिले के बिजावर तहसील मुख्यालय में 1.65 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 5 निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक, नगर परिषद अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र गुप्ता सहित अन्य जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

ऋषभ जैन/मुकेश मोदी

Leave a reply