जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने दी हिन्दी दिवस की बधाई
जनसम्पर्क, जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने हिन्दी दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश में हिन्दी के विकास के लिए समाज और सरकार दोनों ही सक्रिय और सजग हैं। हिन्दी राज्यों में मध्यप्रदेश की स्थिति सर्वश्रेष्ठ है। राष्ट्रभाषा के संवर्धन के लिए मध्यप्रदेश में निरंतर कार्य हुआ है। मध्यप्रदेश की हिन्दी पत्रकारिता और हिन्दी में साहित्य सृजन की परम्परा ने भी हिन्दी के विकास में सहयोग किया है। जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र ने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रभाषा हिन्दी दिनों-दिन न सिर्फ देश-प्रदेश बल्कि पूरे विश्व में और जनप्रिय बनेगी।