top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << शिक्षित व्यक्ति से ही विकसित समाज का निर्माण

शिक्षित व्यक्ति से ही विकसित समाज का निर्माण


 

उद्योग मंत्री श्री शुक्ल द्वारा ग्राम सगरा में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का शिलान्यास 

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहाकी शिक्षित व्यक्ति से ही विकसित समाज का निर्माण होता है। श्री शुक्ल आज रीवा जिले के ग्राम सगरा में एक करोड़ रूपये लागत के हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूल भवन के भूमि-पूजन होने से ग्रामीणों की बहु-प्रतीक्षित माँग पूर्ण हुई है।

श्री शुक्ल ने कहा कि स्कूल भवन निर्माण के लिए हरिनारायण जायसवाल ने अपनी आठ एकड़ भूमि दान में दी है। इससे स्कूल भवन बनने के साथ ही विकसित खेल मैदान निर्मित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अनुसूचित बस्ती से सड़क निर्माण के लिए 2.25 करोड़ रूपये स्वीकृत किये गये हैं। प्राप्त आवंटन से गरगन टोला तक रोड बनेगी मलेहन टोला के साथ ही नवा गांव तक नगर के किनारे-किनारे डब्ल्यू वी.एम. सड़क का निर्माण किया जायेगा। नहरों के निर्माण से खेती के दम पर यह क्षेत्र समृद्धिशाली हुआ है।

करहिया ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमि-पूजन

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा जिले के ग्राम करहिया में एक करोड़ रूपये लागत से बनने वाले हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का भूमि-पूजन किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का निर्माण हो जाने पर ग्रामीणों की वर्षों पुरानी माँग पूरी हुई है।

 

आनंद मोहन गुप्ता

Leave a reply