अंर्तराष्ट्रीय ओजोन दिवस के अवसर पर 14 सितम्बर को एप्को में कार्यक्रम
प्रतिवर्ष 16 सितम्बर को अंर्तराष्ट्रीय ओजोन दिवसका आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) द्वारा दिनांक 14 सितम्बर, 2018 को प्रातः 11:00 से 02:00 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय हरित कोर योजना अंतर्गत संचालित भोपाल जिले के 05 इको क्लब विद्यालयों जिसमें शा.मा.विद्यालय-अरेरा कॉलोनी, शा.मा. विद्यालय-एम.ए.सी.टी (मेनिट), शा.मा. विद्यालय-कोटरा सुल्तानाबाद, शा.मा. विद्यालय, बोर्ड कॉलोनी एवं शा.मा. विद्यालय, राजीव गाँधी, भोपाल के 100 विद्यार्थी एवं 10 इको क्लब प्रभारी शिक्षक भाग लेंगे।
कार्यक्रम के शुभारंभ में श्री जितेन्द्र सिंह राजे, कार्यपालन संचालक, एप्को की विशेष उपस्थिति रहेगी। प्रथम सत्र में समस्त प्रतिभागियों के लिये ओजोन संरक्षण विषय पर डॉ. प्रेम श्रीवास्तव, वैज्ञानिक, म.प्र.प्र.नि.बोर्ड द्वारा व्याख्यांन दिया जायेगा। एप्को द्वारा विषय संबंधित प्रश्न आधारित ओपन हाऊस क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सही जबाब देने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार दिया जायेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेगा। जनसामान्य में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से नारों के उदघोष साथ विशाल रैली का आयोजन किया गया है।
सुनीता दुबे