नायब तहसीलदारों के पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा बोर्ड (एमपीव्यापम भर्ती 2018) ने 169 नायब तहसीलदार के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है। इस पद के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 18 जून 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।
पद का नाम : नायब तहसीलदार।
पदों की संख्या : 169 कुल पद।
शैक्षिणक योग्यता : अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा : 01 जून 2018 के आधार पर अभ्यर्थी की आयु 21 से और अधिकतम 45 वर्ष है।
आवेदन शुल्क : सभी उम्मीदवारों के लिए 900 रुपए तय हैं।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंकके माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
http://peb.mp.gov.in/rulebooks/RB_2018/NAYAB_TEHSILDAR_EXAM_2018_final_Rulebook.pdf