top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << इस वर्ष एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्तिंयां- मुख्यमंत्री श्री चौहान

इस वर्ष एक लाख सरकारी पदों पर होगी भर्तिंयां- मुख्यमंत्री श्री चौहान


 

ओजस्विनी मुक्ताकाश नाट्य शाला का शुभारंभ 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार ने तय किया हैं कि एक लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जाएगी। साथ ही इस वर्ष साढ़े सात लाख युवाओं को स्व-रोजगार से भी जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज दमोह में ओजस्विनी संस्थान परिसर में ओजस मुक्ताकाश नाट्यशाला का शुभारंभ कर रहे थे।

इस मौके पर महर्षि सुभाष पात्री, वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत मलैया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, फिल्म कलाकार श्री शरद सक्सेना ओजस्विनी समदर्शी न्यास की अध्यक्ष डॉ. सुधा मलैया, विधायक श्री लखन पटेल उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मेधावी प्रोत्साहन योजना की जानकारी देते हुए कहा सरकार ने गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के लिए व्यवस्थाएं की हैं। श्री चौहान ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

अनिल वशिष्ठ

Leave a reply