top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रयागराज कुंभ मेले में व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद संभागायुक्त ने निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली

प्रयागराज कुंभ मेले में व्यवस्था का अवलोकन करने के बाद संभागायुक्त ने निर्माण कार्य करने वाली एजेंसियों की समीक्षा बैठक ली


उज्जैन- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने गुरूवार को संभागायुक्त कार्यालय में सिंहस्थ संबंधी निर्माण कार्यों में लगे विभिन्न विभागों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली और निर्देश दिए की ब्रिज बनाने वाले सभी विभाग आपस में समन्वय के साथ काम करें और एक दूसरे की ड्राइंग डिजाइन, एलिवेशन को देखकर ही निर्माण कार्यों की स्वीकृति करें। सभी निर्माण विभाग समन्वय के साथ यह देखें की भीड़ नियंत्रण किस प्रकार किया जा सकता है। सिंहस्थ मे मुख्य मुद्दा भीड़ नियंत्रण का ही है। क्योंकि स्नान पर्व के दिन लगभग 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने और पूरे सिंहस्थ में औसतन 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। संभागायुक्त ने ब्रिज निर्माण करने वाले एजेंसियों से कहा कि सभी बनने वाले ब्रिजों की फीजिबिलिटी चेक करें और यह सुनिश्चित करें कि उसका बेहतर तरीके से कैसे उपयोग किया जा सकता है। बैठक में एमपीआरडीसी के द्वारा बनाए जाने वाले एलिवेटेड ब्रिज के संबंध में भी चर्चा की गई। इसमें बताया गया कि महामृत्युंजय द्वार से हरिफाटक ब्रिज के पास तक एलिवेटेड ब्रिज का प्रस्ताव है जिसमें फोरलेन ब्रिज बनेगा और इसी के साथ नीचे भी ट्रैफिक चलने की व्यवस्था होगी, दोनों तरफ फोर लेन् सर्विस रोड भी प्रस्तावित है। संभागायुक्त श्री गुप्ता समीक्षा बैठक के बाद भ्रमण पर निकले और विभिन्न स्थानों पर बनने वाली रोड़ और ब्रिजों के स्थल का भी निरीक्षण किया। इसमें सबसे पहले नानाखेड़ा चौराहा से हरिफाटक ब्रिज, कर्कराज मंदिर, नरसिंह घाट, भूखी माता के अतिरिक्त क्षिप्रा नदी पर बनने वाले मार्गों का भी निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने सब एजेंसी को निर्देश दिए हैं कि सभी एजेंसी समन्वय के साथ ही काम को आगे बढ़ाए और यह सुनिश्चित करें कि काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो। साथ ही टेंडर खोलने के बाद यह देखें कि जिस कंपनी और ठेकेदार द्वारा टेंडर लिया गया है उसका रेट ज्यादा कम ना हो और उसकी क्षमताओं का भी आकलन करें जिससे कम समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य हो सके। इस दौरान लोक निर्माण विभाग, ब्रिज विभाग, एमपीआरडीसी, नगर निगम और अन्य विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a reply