भारत पिरामिड ध्यान मंदिर जीवन के रहस्य सीखने में मददगार होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान
दमोह में भारत पिरामिड ध्यान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दमोह में ओजस्विनी संस्थान परिसर में जय भारत पिरामिड ध्यान मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शामिल हुए। इस अवसर पर ब्रह्मऋषि सुभाष पात्री, वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, फिल्म कलाकार श्री शरद सक्सेना, ओजस्विनी संस्थान की चेयर पर्सन डॉ. सुधा मलैया, भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे महर्षियों ने सार्थक और सफल जीवन के लिए ध्यान मार्ग को उत्तम बताया है। गीता में भगवान कृष्ण ने कहा है कि कर्म करो, फल की चिंता छोड़ों। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा परिणाम की चिंता के कारण ही मनुष्य अशांत बैचेन रहता हैं। उन्होंने कहा कि एकाग्रचित्त होकर प्रयास करने से हमारी शक्ति कई गुना बढ जाती हैं। श्री चौहान ने कहा कि इस ध्यान मंदिर में छात्र सफल जीवन का रहस्य सीखेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा मेरा सौभाग्य है कि मुझे यहां आने का अवसर मिला, उन्होंने ध्यान केन्द्र स्थापना की सराहना की। इस मौके पर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरू, विधायक श्री लखन पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल सहित मीडिया प्रतिनिधि ओजस्विनी संस्थान के छात्र-छात्राएं तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अनिल वशिष्ठ