top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में शामिल हुए जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र

श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में शामिल हुए जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्र


 

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि राज्य सरकार पत्रकारों के कल्याण के लिए सदैव तत्पर है। पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय भी लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारों से संबंधित जो भी मांगे रखी जाती हैं, उन्हें सरकार गंभीरतापूर्वक लेती है। डॉ. मिश्र ने यह बात दतिया के वृन्दावन धाम में आयोजित श्रमजीवी पत्रकार संघ के सम्मेलन में कही।

इस अवसर पर सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद, पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक, विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री घनश्याम पिरौनिया और श्री विक्रम सिंह बुन्देला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती सुमन रामकुमार दांगी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

अशोक मनवानी

Leave a reply