top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << राष्ट्रपति श्री कोविंद ने डॉ. अम्बेडकर की जन्म स्थली पर अर्पित किये श्रद्धा-सुमन

राष्ट्रपति श्री कोविंद ने डॉ. अम्बेडकर की जन्म स्थली पर अर्पित किये श्रद्धा-सुमन


राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने आज बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की 127वीं जयंती पर महू स्थित उनकी जन्म-स्थली पर स्मारक में बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और प्रतिमा के चरणों में पुष्प अर्पित किये।

राष्ट्रपति श्री कोविंद  ने डॉ. अम्बेडकर स्मारक का भ्रमण कर वहां प्रदर्शित बाबा साहेब के जीवन-वृत्त पर आधारित फोटो गैलरी का अवलोकन किया। अम्बेडकर स्मारक संचालन समिति के अध्यक्ष श्री भंते संघ शील एवं सचिव श्री मोहनराव वाकोडे ने राष्ट्रपति श्री कोविंद, राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

 इस दौरान केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत, अन्य जन-प्रतिनिधि और अम्बेडकर स्मारक संचालन समिति के पदाधिकारी भी मौजूद थे।

शर्मा/वास्केल

Leave a reply