इण्डिया स्किल प्रतियोगिता में भाग लेने 17 अप्रैल तक करायें रजिस्ट्रेशन
इण्डिया स्किल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाने और वर्ड स्किल प्रतियोगिता 2019 में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त करने के लिये 17 अप्रैल 2018 तक www.crispindia.com पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदक का जन्म एक जनवरी 1997 या उसके बाद का होना चाहिए।
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस मेक्राट्रानिक्स, मेन्यूफेक्चिरिंग, टेक्नालॉजी और इंफोर्मेशन नेटवर्क केवलिंग जैसे स्किल के लिए आवेदक का जन्म एक जनवरी 1994 या उसके बाद का होना चाहिए।
प्रतियोगिता के लिए स्किल की सूची- एयरक्राफ्ट मेंटीनेंस आटोबाडी रिपेयर, ऑटोमोबाइल टेक्नालॉजी, बेकरी, मूवी थेरेपी, क्रिमलेदूंग, केबिनेट मेकिंग,स्टार पेटिंग, कारपेंट्री, सी.एन.जी. फिलिंग, कुकिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन, फैशन टेक्नालॉजी, फ्लोस्टी, ग्राफिक्स डिजायनिंग, हेयर ड्रेसिंग, हेल्थ और सोशल केयर, हेवी व्हीकल मेंटीनेंस, आई टी नेटवर्क सिस्टम, आई.टी. सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन फॉर बिजनेस, ज्वेलरी डिजायनिंग, लेंड स्केप, गार्डनिंग, मोबाईल रोबोटिक्स, प्लास्टिक डाई इंजीनियरिंग, प्लंबिंग एण्ड मीटिंग, प्रोटोटाइप माडलिंग, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, वेव डिजायनिंग और वेल्डिंग आदि।
राजेश पाण्डेय