top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << विकास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण - मंत्री श्रीमती चिटनिस

विकास में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका महत्वपूर्ण - मंत्री श्रीमती चिटनिस


 

राष्ट्रीय पोषण मिशन पर उन्मुखिकरण संपन्न 

महिला बाल विकास मंत्री, श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश ने समाज कल्याण और विकास की दिशा में नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। प्रदेश की 1 लाख 90 हजार से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने प्रदेश को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग दिया है। लाड़ली लक्ष्मी योजना हो या कुपोषण दूर करने के प्रयास, खुले में शौच मुक्ति हो या स्कूल चले हम अभियान समाज से जुड़े हर कार्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का सहयोग महत्वपूर्ण रहा है। श्रीमती चिटनिस मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन के उन्मुखिकरण कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को सम्बोधित कर रहीं थी।

श्रीमती चिटनिस ने कहा कि प्रदेश की 27 लाख बेटियों को लाड़ली लक्ष्मी बनाने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान है। प्रदेश में कुपोषण की समस्या का सामना करने में उनके प्रयासों से ही कम वजन के बच्चों और अतिकुपोषित बच्चों की संख्या में कमी आई। ऐनिमिया के विरूद्ध शुरू किए गए लालिमा अभियान में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में प्रतिबद्धता के साथ ही हीमोग्लोबिन परीक्षण करने के संबंध में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने ऑवले और सुरंजने की फली के उपयोग का घर-घर तक विस्तार किया वह प्रशंसनीय है।

श्रीमती चिटनिस ने कहा है कि किशोरी बालिकाओं के लिए संचालित उदिता योजना हो या ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने के लिए पिंक लाईसेंस योजना, तीर्थ दर्शन योजना हो या मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, टीकाकरण हो या फिर संस्थागत प्रसव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही योजनाओं का क्रियान्वयन संभव हो पाता हैं। श्रीमती चिटनिस ने महिला बाल विकास विभाग की दो इकाईयों क्रमशः एकीकृत बाल विकास तथा महिला सशक्तिकरण संचालनालय का एकीकरण करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना।

राष्ट्रीय पोषण मिशन के उन्मुखिकरण पर आयोजित कार्यक्रम में वीडियों प्रस्तुतिकरण द्वारा पोषण अभियान के विभिन्न आयामों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जवाहर बाल भवन के कलाकारों द्वारा नृत्य और गीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में एकीकृत बाल विकास परियोजना आयुक्त श्री संदीप यादव महिला सशक्तिकरण संचालनालय की आयुक्त श्रीमती जयश्री कियावत परियोजना संचालक सुश्री निधि निवेदिता उपस्थित थीं।

संदीप कपूर

Leave a reply