top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रदेश की सड़कों की मरम्मत के लिए सीआरएफ के तहत 2000 करोड़ की माँग स्वीकृत

प्रदेश की सड़कों की मरम्मत के लिए सीआरएफ के तहत 2000 करोड़ की माँग स्वीकृत



मुख्यमंत्री श्री चौहान की केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री गडकरी से मुलाकात
  
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री की माँग पर श्री गडकरी ने प्रदेश की टूटी सड़कों की मरम्मत के लिए सी आर एफ के अंतर्गत 2000 करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की। इसके पहले श्री चौहान ने केन्द्रीय मंत्री को प्रदेश की बाईपास सड़कों की खराब स्थिति से अवगत कराया।

श्री चौहान ने प्रदेश की 767 किलोमीटर लम्बाई की 13 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने की भी मांग की। उन्होंने इन सड़कों को अगले वर्ष की वार्षिक कार्य-योजना में शामिल करने का आग्रह भी किया। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर मौजूद थे।

महेश दुबे

Leave a reply