top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << भारत सरकार के GEM पोर्टल के उपयोग में मध्यप्रदेश अव्वल

भारत सरकार के GEM पोर्टल के उपयोग में मध्यप्रदेश अव्वल


 

मध्यप्रदेश राज्य गवर्मेंट-ई-मार्केट (GEM) पोर्टल के उपयोग में देश में प्रथम स्थान पर है। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय-सत्येन्द्र पाठक ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि जीईएम पोर्टल के माध्यम से फरवरी-2018 के अंत तक 405.14 करोड़ रुपये की 6235 खरीदी के आदेश जारी किये गये हैं।

राज्य मंत्री श्री पाठक ने बताया कि शासकीय कार्यालयों एवं अर्द्धशासकीय संस्थानों में शासकीय सामग्री की खरीदी में पारदर्शिता एवं प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिये इन संस्थानों ने स्वयं ऑनलाइन खरीदी और प्रदाय आदेश जारी किये जाने की प्रक्रिया की है। उल्लेखनीय है कि जीईएम को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एमएसएमई विभाग और जेम के बीच एमओयू किया गया है

ऋषभ जैन

Leave a reply