top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सरकार की मदद से 10 हजार से अधिक मुस्लिम बेटियों का हुआ निकाह

सरकार की मदद से 10 हजार से अधिक मुस्लिम बेटियों का हुआ निकाह



मध्यप्रदेश सामाजिक समरसता का पर्याय बना : मंत्री श्री गोपाल भार्गव
  
मुख्यमंत्री निकाह योजना के जरिये प्रदेश में अभी तक 10 हजार 676 मुस्लिम बेटियों का निकाह करवाया गया है। विवाह के लिये राज्य शासन ने इन बेटियों के परिवारों को 19 करोड़ 27 लाख रूपये की सहायता राशि दी है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और मुख्यमंत्री निकाह योजना के क्रियान्वयन से मध्यप्रदेश में समरसता का वातावरण निर्मित हुआ है। यह बात पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कही।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में चार लाख से अधिक कन्याओं के विवाह करवाये जा चुके हैं। इस योजना का शुभारंभ प्रदेश में अप्रैल-2006 से किया गया था। इसमें अभी तक कुल 4 लाख 27 हजार 114 कन्याओं का विवाह करवाया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा 724 करोड़ 16 लाख रूपये की सहायता राशि दी गई ।

श्री गोपाल भार्गव ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री की पहल पर वर्ष 2012 से प्रदेश में मुस्लिम बेटियों के लिए 'मुख्यमंत्री निकाह योजना' शुरू की गई। इस योजना में वर्ष 2012-13 में 1766 बेटियों, वर्ष 2013-14 में 2579, वर्ष 2014-15 में 1248, वर्ष 2015-16 में 2139, वर्ष 2016-17 में 1666 तथा वर्ष 2017-18 में 1278 बेटियों का निकाह करवाया गया है।

अनिल वशिष्ठ

Leave a reply