राज्यपाल श्रीमती पटेल बुरहानपुर में राष्ट्रीय पोषण मिशन की शुरूआत करेंगी
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 26 मार्च को बुरहानपुर जिले के लिए राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ करेंगी। मिशन के अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर शक्ति संगम भी आयोजित होगा जिसके अंतर्गत पिंक ड्राईविंग लाईसेंस, लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे तथा महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस कार्यक्रम में उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम बुरहानपुर में प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय पोषण मिशन का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च के अवसर पर राजस्थान के झुनझुनू से किया था। मिशन के अंतर्गत पोषण की स्थिति में सुधार के लिए आगामी 3 वर्ष में विशेष प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रीय पोषण मिशन के प्रथम चरण में मध्यप्रदेश के 38 जिलों की 326 बाल विकास परियोजना के 70 हजार 866 आंगनवाड़ी केन्द्रों को शामिल किया गया है। मिशन में सूचना एवं प्रौद्योगिकी आधारित तत्काल निगरानी प्रणाली विकसित की गई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को एक स्मार्ट फोन प्रदान किया जाएगा जिसमें कॉमन एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर होगा। आंगनवाड़ी के सभी बच्चों और माताओं की जानकारी होगी। इस व्यवस्था से आंगनवाड़ियों केन्द्रों में संपादित गतिविधियों पर वास्तविक समय में निगरानी रखी जा सकेगी। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेवाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय निकाय के अंतर्गत संचालित योजनाओं के पोषण स्तर में सुधार के लिए समन्वय सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्यपाल श्रीमती पटेल की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं एवं महिलाओं को पिंक ड्राईविंग लाईसेंस वितरित किए जाएंगे। बुरहानपुर में इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 5200 से अधिक पात्र बालिकाओं-महिलाओं को ड्राईविंग लाईसेंस उपलब्ध करवाए गए हैं।
संदीप कपूर