top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की शोभा बढ़ायेंगे 400 वन्य प्राणी

मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी की शोभा बढ़ायेंगे 400 वन्य प्राणी



सफारी में शीघ्र आयेगा सफेद बाघ और एक एशियाई सिंह का जोड़ा
  
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी से विंध्य क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिला है। टाइगर सफारी के विस्तार तथा इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ ही महीनों में चार सौ से भी अधिक वन्य प्राणी टाइगर सफारी की शोभा बढ़ायेंगे। श्री शुक्ल ने बताया कि सफारी में शीघ्र ही एक जोड़ा सफेद बाघ तथा एक जोड़ा एशियाई सिंह पहुँचेंगे। वन विहार भोपाल से पांच चीतल-सांभर आज ही मुकुदंपुर पहुँचे , जिन्हें नव-निर्मित बाड़े में रखा गया है। श्री शुक्ल आज मुकुदंपुर में व्हाइट टाइगर सफारी में दो नव निर्मित बाड़ों और नाइट हाउस का लोकार्पण कर रहें थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि टाइगर सफारी में आज पांच नये सदस्य जुड़े हैं। सफेद बाघों की संख्या में भी शीघ्र ही वृद्धि की जायेगी। इसमें बार्किंग डियर तथा कृष्ण मृग भी लाये जा रहे हैं। उद्योग मंत्री ने टाइगर सफारी के अंदर तथा मुख्य द्वार पर निर्माणाधीन कैफेटेरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करायें। उन्होंने कहा कि टाइगर सफारी के अंदर प्रारंभ किये जा रहे कैफेटेरिया में विन्ध्य क्षेत्र के पेय पदार्थ तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराये।

मुकेश मोदी

Leave a reply