राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल रहस मेले का शुभारंभ करेंगी आज
बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति एवं कल्याणकारी योजनाओं का त्रिवेणी संगम है रहस मेला
पांच दिवसीय मेले में भाग लेंगे प्रदेश एवं केन्द्र के मंत्रीगण
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल 22 फरवरी को सागर जिले में गढ़ाकोटा तहसील मुख्यालय पर आयोजित किये जा रहे रहस मेले का शुभारंभ करेंगी। यह 5 दिवसीय मेला वास्तव में बुन्देलखण्ड की कला, संस्कृति और कल्याणकारी योजनाओं का त्रिवेणी संगम है। शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगे। मेले में आजीविका महिला स्व-सहायता समूह का राज्य स्तरीय सम्मेलन भी आयोजित किया जा रहा है। मेले में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस लोकोत्सव में बड़ी तादाद में स्थानीय नागरिक, जन-प्रतिनिधि और कलाकार भाग लेंगे।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया कि इस मेले में 23 फरवरी को राज्य स्तरीय पंचायत राज सम्मेलन, राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन तथा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन भारत सरकार के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में होगा। इन कार्यक्रमों में सहकारिता राज्य मंत्री श्री विश्वास सारंग विशेष अतिथि रहेंगे।
रहस मेले में 24 फरवरी को भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत के मुख्य अतिथ्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों का सम्मेलन, जिला स्तरीय स्पर्श मेला एवं नशामुक्ति सम्मेलन तथा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर लोगों का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण भी होगा और निशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा। रहस मेले में 25 फरवरी को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास तथा अल्पसख्यक कार्य राज्य मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का सम्मेलन, सौभाग्य योजना के हितग्राहियों का सम्मेलन एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती कुसुम मेहदेले, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस तथा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षत श्रीमती लता वानखेड़े मुख्य अतिथि होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान 26 फरवरी को समापन समारोह में शामिल होंगे
रहस मेले का समापन 26 फरवरी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर राज्य स्तरीय किसान महासम्मेलन, तेन्दूपत्ता संग्राहकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में वित्त मंत्री श्री जयंत मलैया, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन, जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता एवं गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह कार्यक्रम में भाग लेंगे। सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव, श्री प्रहलाद पटेल, श्री राकेश सिंह, श्री नागेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक जन-प्रतिनिधि रहस मेले में भाग लेंगे।
अनिल वशिष्ठ