चंद्रग्रहण के कारण श्रीराम कथा समापन से पूर्व हुआ महाप्रसादी का आयोजन
आज राम राज्याभिषेक के साथ होगा 9 दिनी रामकथा का समापन
उज्जैन। मालनवासा बायपास रोड़ स्थित शक्करवासा में आयोजित श्रीराम कथा में
चंद्रग्रहण के कारण समापन से एक दिन पूर्व मंगलवार को महाप्रसादी का
आयोजन किया गया। कथा में आज बुधवार को श्रीराम राज्याभिषेक के साथ कथा का
समापन होगा।
संयोजक ईश्वरसिंह पटेल के अनुसार संगीतमय श्रीराम कथा में मंगलवार को
साध्वी मीरा दीदी ने श्रीराम कथा में सीता हरण, सबरी मिलन, हनुमान मिलन,
बाली का वध, सुग्रीव को राज तिलक की कथा सुनाई। तत्पश्चात भंडारे का
आयोजन हुआ। ईश्वर पटेल के अनुसार भंडारे का आयोजन कथा समापन पर होना था
किंतु चंद्रग्रहण के कारण एक दिन पूर्व भंडारे का आयोजन किया गया। आज
समापन की कथा होगी जिसमें राम राज्याभिषेक होगा। कथा समापन पर भगवानसिंह
पटेल, अमरसिंह पटेल, तेजसिंह पटेल, विजयसिंह पटेल, राकेशसिंह पटेल,
तेजसिंह पटेल, विजयसिंह पटेल, राकेशसिंह पटेल, विक्रमसिंह पटेल आदि ने
आरती की।