25 लाख के लोन पर अब मात्र 500 रूपए की स्टाम्प डयूटी लगेगी
Ujjain @ सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को राज्य सरकार ने कुछ राहत दी है। इन उद्योगों को अब 25 लाख रुपए तक के लोन पर सिर्फ 500 रुपए स्टाम्प डयूटी लगेगी। वाणिज्यिक कर विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। छोटे उद्योगों को लोन के लिए लगने वाली स्टाम्प डयूटी पर 80 फीसदी की छूट दी है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार एमएसएमई श्रेणी के उद्योगों को बैंक लोन के लिए 0.1 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी लगती थी। यानी 25 लाख रुपए के लोन पर 2500 रुपए राज्य सरकार के खाते में आते थे। अब केवल 20 फीसदी यानी 500 रुपए चुकाना होंगे। इस संबंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक सरकार ने छोटे उद्योगों के लोन लेने पर स्टाम्प डयूटी 500 रुपए फिक्स कर दी है। पिछले दिनों एमएसएमई के सम्मेलन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्माल इंड्रस्ट्रीज एसोसिएशन की मांग पर लोन पर लगने वाली स्टाम्प डयूटी कम करने की घोषणा की थी।