पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तिवारी का अस्थि कलश रामघाट पर शिप्रा में विसर्जित
उज्जैन @ सन् 1992 से 2003 तक लगातार 02 कार्यकाल तक मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे दिवंगत श्री श्रीनिवास तिवारी का अस्थि कलश रविवार 28 जनवरी को उज्जैन लाया गया। ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने रामघाट पर अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात स्व. श्री श्रीनिवास तिवारी के पुत्र एवं उनके परिजनों ने विधि-विधान से रामघाट पर अस्थि विसर्जन किया। इर दौरान स्व.श्री तिवारी के शुभचिन्तक और परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। गौरतलब है कि स्व. श्री श्रीनिवास तिवारी का निधन 93 वर्ष की आयु में गत 19 जनवरी को हो गया था।