16 पदों के लिए 5000 से ज्यादा आवेदक , चपरासी ड्रायवर और स्वीपर जेसे पदों के लिए बी टेक और एमएससी करे हुए आवेदक भी आये
, भीड़ में दबे कई आवेदक ,पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
- उज्जैन के जिला कोर्ट के बाहर आज चपरासी , ड्रायवर , और स्वीपर के पदों के लिए आई आवेदकों की भीड़ को देख लगा रहा था मानो कोई कुम्भ मेले का द्रश्य हो . पुलिस को नियन्त्रण के लिए बड़ी संख्या में लगाया गया था लेकिन भीड़ देख कर आप खय्ड अंदाजा लगाया जा सकता है की मात्र 16 पदो के लिए करीब ७५०० हजार आवेदकों ने आवेदन किया और करीब 5000 हजार आवेदक उज्जैन जिला कोर्ट पंहुचे . लेकिन आलम ये था की भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी और भीड़ में कई आवेदक दब गए जिन्हें पुलिस वालो ने निकाला .
-उज्जैन कोर्ट में भृत्य ड्राइवर और स्वीपर के 16 पदों के लिए 7 हजार हजार के लगभग आवेदन आए आवेदनकर्ता बी टेक और एम ए , एम एससी . तक पढ़े हुए छात्रो ने आवेदन किया .16 पदों के आवेदनों के लिए हालात यह हुए कि 7000 से अधिक आवेदन उज्जैन पहुंचे आज होने वाली परीक्षा में 5000 से अधिक युवक और युवती जिला न्यायालय में मौजूद थे युवक और युवतियों की भीड़ के बीच में जब बात की गई तो बेरोजगारी का आलम पता चला कि 16 पदों के लिए बीए बीकॉम और बीटेक करे हुए युवक-युवती तक आवेदन कर आज भीड़ का हिस्सा बने हुए दिखाई दिए जब उनसे बाट की गयी तो पता चला की इतने पड़े लिखे आवेदकों को जब नोकरी नहीं मिली तो इन पदों के लिए ही आवेदन कर दिया