top header advertisement
Home - उज्जैन << वार्षिक नृत्योत्सव नृत्याक्षर का आयोजन आज

वार्षिक नृत्योत्सव नृत्याक्षर का आयोजन आज


उज्जैन @ नृत्य आराधना संगीत एवं कला महाविद्यालय के वार्षिक नृत्योत्सव कार्यक्रम नृत्याक्षर का आयोजन आज शाम कालिदास अकादमी के संकुल में किया जाएगा। इस दौरान 3 साल से लेकर 23 साल तक के कलाकार पहली बार शुद्ध कत्थक नृत्य प्रस्तुत करेंगे। महाविद्यालय की प्राचार्य खूश्बू पांचाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का श्रीगणेश उनकी विशिष्ट नृत्य प्रस्तुति से होगा। इस मौके पर युवा तबला वादक पुष्पेन्द्र व्यास द्वारा एकल तबला की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में सभी कलाकारों को उनके अभिभावकों के साथ मंच पर बुलाकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला महाविद्यालय ग्वालियर डॉ श्रीमती लवली शर्मा, व अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री पारस जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में यूडीए अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल , अशोक वक्त, व श्रीमती पूनम व्यास मौजूद रहेंगी। 

Leave a reply