लाला लाजपतराय की जयंती आज मनाएंगे
उज्जैन @ अग्रवाल समाज के वीर सपूत महान योध्दा लाला लाजपतराय की जन्म जयंती पर आज 28 जनवरी को अग्रवाल जेसीस द्वारा अग्रवाल धर्मशाला मोदी की गली में शाम 7.30 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें लालाजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे और उन्हें याद करेंगे।
संयोजक विजय अग्रवाल ने कहा कि महान क्रांतिकारी, साईमन कमीशन वापस जाओ का नारा देने वाले, मरते दम तक ब्रिटिश हुकूमत का विरोध करते हुए यह कहने वाले की मेरे शरीर की एक-एक बूंद देश की आजादी के काम आएगी। ऐसे लाला लाजपतराय की जयंती पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी उन्हें याद किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील महिला अग्रवाल जेसीस तथा राजेश अग्रवाल, जयकिशन अग्रवाल, जगदीशचंद्र गोयल, नरेन्द्र गुप्ता, अशोक सिंहल, महेश अग्रवाल, महेश जैन, प्रतीक अग्रवाल, डॉ. सचिन गोयल ने की है।