top header advertisement
Home - उज्जैन << भगवान श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा

भगवान श्री विश्वकर्मा जन्मोत्सव पर निकलेगी शोभायात्रा


उज्जैन @ श्री विश्वकर्मा के जन्मोत्सव पर माघ सुदी त्रयोदशी 29 जनवरी को भगवान की भव्य शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर कार्तिक चौक से निकलेगी। जो शिप्रा तट स्थित विश्वकर्मा घाट से मां शिप्रा के संवर्धन का संकल्प लेकर प्रारंभ होगी।

       यात्रा गुदरी चौराहा, गोपाल मंदिर, टंकी चौराहा, ढाबा रोड होकर पुनः पांचाल धर्मशाला स्थित भगवान विश्वकर्मा के मंदिर पर संपन्न होगी। दो दिवसीय महोत्सव के तहत 28 जनवरी को बालक बालिकाओं के उत्थान हेतु विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी जिसमें मेहंदी, रंगोली, क्रिकेट, चेयर रेस, स्लो साइकिल आदि प्रतियोगिताएं सम्मिलित है। पांचाल समाज के अध्यक्ष जगदीश पांचाल, महोत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष अनिल पांचाल, युवा मंच अध्यक्ष राम पांचाल ने संयुक्त रुप से बताया कि इसी क्रम में रविवार को संध्या 7 बजे से एक भव्य भजन संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशिष्ट कलाकारों के साथ समाज कि प्रतिभाओं का भी पल्लवन एवं प्रदर्शन होगा। समाज के चंद्रशेखर देवरा, ओम शर्मा, तेजकरण परमार, मोहनलाल पांचाल, अशोक पांचाल, सुरेश पांचाल, प्रदीप पांचाल, विजेश पांचाल, हरिओम पांचाल, दिनेश पांचाल, कैलाश पांचाल, ओम प्रकाश पांचाल, चंद्रशेखर असोडिया, श्यामा पांचाल, पुष्पा लता पांचाल, किरण पांचाल, भागवंती पांचाल आदि ने समस्त श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की है।

Leave a reply