पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी के अस्थि कलश आज शिप्रा में करेंगे प्रवाहित
उज्जैन @ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी के निधन के पश्चात उनके पुत्र विधायक सुंदरलाल तिवारी अस्थि कलश लेकर उज्जैन में शिप्रा में प्रवाहित करने आज रविवार को दोपहर 3 30 पर उज्जैन पहुंचेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश तिवारी ने बताया कि श्रीनिवास तिवारी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के अभूतपूर्व नेता थे जिनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। श्रीयुत श्री निवास तिवारी के अस्थिकलश को भोपाल में जहां उनका निवास था वहां रखा जाएगा। फिर अस्थिकलश उज्जैन तक सड़क मार्ग के माध्यम से मां शिप्रा में अस्थियों को विसर्जित करने हेतु लाया जा रहा है। समस्त कांग्रेस जन से अपील है कि कल दोपहर में अस्थि कलश के दर्शन भी करें एवं विसर्जन कार्यक्रम में सम्मिलित हो कर अपनी श्रद्धांजलि श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी जी के प्रति समर्पित करें।