श्री महावीर भगवान का तपोभूमि में हुआ महामस्तकाभिषेक
उज्जैन @ तपोभूमि पर शुक्रवार 26 जनवरी को 8 हजार लोगों की मौजूदगी में हुए 11वें महामस्तकाभिषेक में 10 हजार पचरंगी गुब्बारे विश्वशांति हेतु आकाश में छोड़े गए। 1008 अभिषेक पूजन के साथ 21 फीट उंची भगवान महावीर की प्रतिमा पर शांतिधारा अभिषेक हुआ।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से तपोभूमि में कार्यक्रम प्रारंभ हुए। मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद प्रांतीय संगठन मंत्री ब्रजकिशोर भार्गव अनिल जी कासलीवाल तपोभूमि ट्रस्ट चेयरमैन नवीन भाई गाजियाबाद एवं अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन बोहरा उपाध्यक्ष सुनील जैन ट्रांसपोर्ट कोषाध्यक्ष राजेंद्र लोहारिया सह सचिव धर्मेंद्र सेठी प्रज्ञा कला मंच के अध्यक्ष श्रीमती विनीता कासलीवाल एवं सचिव रूबी जैन द्वारा 108 धर्मध्वजा एवं राष्ट्र ध्वजा फहराई गई तत्पश्चात सभी अतिथियों और ट्रस्टियों के साथ मिलकर तपोभूमि नेचुरल प्रोडक्ट से संबंधित कुछ प्रोडक्ट के उद्घाटन भी किए गए एवं ऑडिटोरियम में पहुंचकर श्री महावीर स्वामी एवं तपोभूमि के इतिहास पर वर्णित एक चलचित्र का भी उद्घाटन किया गया एवं तपोभूमि में आयोजित होने वाले जैन समाज के विवाह के अंतर्गत आज एक और आयाम लिखा गया जिसमें संपूर्ण हिंदू समाज को इस विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत जोड़े जाने का संकल्प भी लिया गया जो शीघ्र प्रारंभ हुआ विवाह कार्यक्रम के मुख्य संयोजक धीरेंद्र सेठी विवाह के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां भी मंच स समाज जनों को दी, दीप प्रज्जवलन,चित्र अनावरण किया गया। विश्वशांति के प्रतीक 10 हजार गुब्बारों को आसमान में उड़ाकर तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। प्रारंभ में प्रज्ञाकलामंच एवं प्रज्ञा पुष्प मंच द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।