माधव कॉलेज मे हुआ ध्वजारोहण
उज्जैन @ माधव कॉलेज में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्राचार्य बीएस मक्कड़ ने ध्वजारोहण किया समारोह के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय अग्रवाल थे एवं विशेष अतिथि के रुप में विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एन शर्मा उपस्थित थे।
विजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिवस स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है हम अपने छोटे-छोटे कर्तव्यों का पालन कर देश भक्ति निभा सकते हैं। प्राचार्य बी एस मक्कड़ ने पूरे सत्र की गतिविधियों का विवरण करते हुए बताया कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक एवं शैक्षिकोत्तर गतिविधियों में श्रेष्ठता सिद्ध करने के क्रम में बढ़ते जा रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर के पदक प्राप्त कर महाविद्यालय के गौरव को बढ़ाया है। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. रवि मिश्रा, एनसीसी अधिकारी डॉ मोहन निमोले, क्रीडा अधिकारी सुरेश देशवाली, संगीता कारलेकर, छात्र संघ अध्यक्ष अनिल मालवीय विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन डॉ. जफ़र मेहमूद ने किया। एवं आभार एनसीसी अधिकारी डॉ. दिनेश जोशी ने माना।