डीजल से भरी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक हाईटेंशन लाईन से झुलसा, वीडियो वायरल
उज्जैन @ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक डीजल से भरी मालगाड़ी पर अचानक एक युवक के चढ़ जाने से हडकंप मच गया। युवक मालगाड़ी ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आकर झुलस गया। जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवक को नीचे उतारा और अस्पताल पहुंचाया। यात्रियों ने घटना का वीडियो मोबाईल से बनाया है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना 26 जनवरी शाम की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक उज्जैन के निजापुरा का रहने वाला है और मानसिक रोगी है।
शहर के रेलवे स्टेशन पर 26 जनवरी की शाम जब एक मालगाड़ी आकर रूकी तो स्टेशन पर खड़ा कुंदनसिंह राजपुत अचानक मालगाड़ी के डीजल टैंक पर चढ़ने लगा। कुछ यात्रियों ने युवक को चढ़ने से रोकने के कोशिश भी की, लेकिन तब तक कुंदन डीजल के टैंक पर चढ़ गया और टैंक पर घुमने लगा। यात्रियों ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने भी युवक को उतारने के लिए काफी प्रयास किए। तभी कुंदन मालगाड़ी के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाईन की चपेट में आ गया। चंद पलों में यात्रियों की आंखों के सामने कुंदन बुरी तरह से झुलस कर मालगाड़ी के टैंकर पर ही गिर गया। वहां मौजूद यात्रियों ने घटना का पुरा वीडियो मोबाईल में कैद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों की मदद से कुंदन को नीचे उतारा और उपचार के लिए अस्पताल भेजा। कुंदन की हालत नाजूक बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार कुंदन को आज इंदौर रैफर किया गया। वहीं परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुंदन सुबह घर से निकला था। वह मानसिक रूप से रोगी है।