गणतंत्र दिवस पर संभागायुक्त श्री ओझा ने किया ध्वजारोहण कलेक्टर ने निवास पर किया ध्वजारोहण
उज्जैन । गणतंत्र दिवस पर संभागायुक्त श्री एम.बी.ओझा ने कोठी पैलेस पर
ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा आशा व्यक्त की
कि सभी देशभक्ति एवं जनसेवा के लिए निरन्तर कार्य करते रहेंगे। ध्वजारोहण के दौरान कलेक्टर श्री संकेत
भोंडवे, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, श्री डाबर, संयुक्त आयुक्त श्री प्रतीक सोनवलकर, एस.डी.एम. श्री
क्षितिज शर्मा, श्री अवधेष शर्मा सहित संभागायुक्त एवं कलेक्टर कार्यालय के शासकीय सेवक उपस्थित थे।
इसके पूर्व कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे द्वारा अपने निवास पर ध्वजारोहण किया गया।