top header advertisement
Home - उज्जैन << शहीद बाबा दीपसिंह का आगमन दिवस कल से

शहीद बाबा दीपसिंह का आगमन दिवस कल से


उज्जैन @ सिखों के सातवें गुरू श्री गुरू हरिराय साहिब और अनोखे अमर शहीद बाबा दीपसिंह का आगमन दिवस गुरूद्वारा दूधतलाई में मनाया जाएगा। स्त्री सत्संग प्रमुख मनिंदर कौर खनूजा ने बताया कि 27 जनवरी शनिवार शाम 7.30 बजे से 9.30 बजे तक और 28 जनवरी रविवार 11 से 1 बजे तक कीर्तन दीवान होंगे। जिसमें भाई साहिब भाईजसप्र्रीत सिंघई (सोनू वीर) दिल्ली वाले सेवा देंगे। दोनों समय भोजन प्रसादी गुरू के लंगर भी लेंगे। सभी धर्मप्रेमी अपनी हाजरी भरके अपना जीवन सफल बनाये।

Leave a reply