उज्जैन के डॉ. केशवराव मुसलगांवकर को पद्मश्री अवार्ड
Ujjain @ विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों के लिए दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों की सरकार ने घोषणा की। मप्र की चार हस्तियों को पद्मश्री से नवाजा गया है। इसमें लिटरेचर और एजुकेशन के लिए उज्जैन के डॉ. केशवराव मुसलगांवकर व भोपाल की मालती जोशी, आर्ट एंड पेंटिंग के लिए डिंडोरी के भज्जु श्याम तथा आर्ट में बाबा योगेंद्र को पद्मश्री दिया गया है। संगीतकार, गीतकार एवं गायक इलैयाराजा, जाने-माने शास्त्रीय संगीत गायक उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान और केरल के हिंदू चिंतक एवं भाष्यकार परमेश्वरन परमेश्वरन को वर्ष 2018 के पद्म विभूषण से सम्मानित किया जाएगा। क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को पद्म भूषण के लिए चुना गया है।